सोशल मीडिया पर अपराध एवं ठगी से बचें

सोशल मीडिया परअपराध एवं ठगी से बचें



• सोशल मीडिया जैसे-फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि पर अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट ऐक्सेप्ट न करें।

• सोशल मीडिया पर बनाये गये अनजान दोस्तों से
अपनी व्यक्तिगत जानकारी व दिनचर्या शेयर न करें। • सोशल मीडिया, मैसेज, व्हाट्सएप आदि का उपयोग करते समय किसी भी प्रकार से अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, आपका एकाउंट हेक हो
सकता है।





• सोशल मीडिया पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक तथा अश्लील सामग्री को शेयर न करें। • सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाईल को लॉक या सिक्योर करके रखें।

• व्हाट्सएप ग्रुप में अनजान लोगों को न जोड़ें। • ऑनलाईन डेटिंग एप्स के माध्यम से सम्पर्क में आये व्यक्तियों पर भरोसा न करें। • यदि आपका मोबाइल नम्बर किसी अज्ञात व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ गया है तो तत्काल उस ग्रुप से बाहर हो जायें। • आपके द्वारा बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में यदि कोई सदस्य आपत्तिजनक या अश्लील सामग्री शेयर करता है तो उसे तत्काल ग्रुप से बाहर कर देवें।




• ऑनलाईन शापिंग अपने परिवारजनों की जानकारी में भरोसेमंद वेबसाईट से ही करें। सस्ते तथा लुभावने ऑफर के प्रलोभन में न आवें। • अपने तथा परिजन के बैंक एकाउंट, पेनकार्ड, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड की जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को साझा न करें।

• मध्यप्रदेश में पुलिस का मोबाइल एप MPe Cop को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरन्त सम्पर्क किया जा सके।

 • लुभावने विज्ञापनों से बचें, क्यों ठग सबसे ज्यादा इन्हीं का उपयोग कर लोगों को अपने जाल में फसाते हैं।



• सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी की सत्यता को जानने का प्रयास करें और उसके बाद ही उसे शेयर करें, अफवाहों को न फैलायें।

• आपके नाम से कोई फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट तो नहीं चल रहा है इस हेतु अपने नाम के सोशल मीडिया एकाउंट्स को समय-समय पर सर्च करते रहें। 
• जिस बैंक खाते में फ्राड हुआ है उस खाते में पंजीकृत मोबाइल नं. से 155260 पर तुरन्त सूचना दें और www.cybercrime.gov.in पर भी आनलाईन सूचना अवश्य दर्ज करायें। • यदि आपके साथ किसी प्रकार का सायबर अपराध घटित होता है तो सायबर क्राइम सैल पर तत्काल सम्पर्क करें एवं अपने निकटतम पुलिस राके पावती अवश्य लें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज्यादा कमाई वाला बिजनेस Jayda kamai wala business