Business Ek nayi shuruat

क्या आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? हां फिर आप बिजनेस की फील्ड में जाना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता की आप किस तरह से शुरू करें l आपको बिजनेस का जरा भी ज्ञान नहीं है घबराये नहीं  इस लेख में हम आपको बताएंगे 

(1) business कि कुछ बातें

(2) business interesry

(3) बिजनेस के प्रकर/business ke prakar

(4) Knowledge & plan/ज्ञान और योजना


(1)    आज कल पढाई में हमारा ज्ञान इस तराह की हम सब की दिमाग में कुछ नए विचार होते हैं आजकल  के युवाओं का कुछ नया करने का जूनून देखते हाय बंता है l लेकिन यह जरुरी नहीं की हम सब नया बिजनेस शुरू करने के लिए सक्षम होl और अगर नयी बिजनेस की शुरुआत कर भी लेते हैं उशे उसी तरह चलाय्या रखना भी आसन बात नहीं l


हर बिजनेस के अपने फायदे और नुक्सान होते हैं बिजनेस की सफलta आपके जूनून समर्पण और धैर्य पर भी निर्भार कर्ता हैl लक्ष्य प्रप्त करने का Talent भी माइने रक्‍त है l


{2} Business Industry

       हर बिजनेस की इंट्रेस्टेड होती है जिस्में वह बिजनेस कlम करता हैl जैसे महिंद्रा कंपनी गड़ी बनाने वाली इंडस्ट्री हैl और S.B.I बैंकिंग और वित्तीय उद्योग कंपनी है इस तराह TATA TEA, TAZ, SURYA अदि TEA इंडस्ट्रीज से हैl

क्या आप चाय पीते हैं? लेकिन क्या आप जानते हैं चाय के काई फायदे और काई नुसान भी है चाय पने से चाहरे में क्या होता है...

(3) बिजनेस के प्रकर/business ke prakar 


अगर बिजनेस के prakar कि बात की जाए तो यह काई प्रकर के होते हैं यह प्रकर कानून और काई अलग तारिकोन से बदलते रहते हैंl ये कुछ इस तरह से है -

👉(1) Partnership business-


     पार्टनरशिप से आप समझ गए होंगे कि याह व्यवसाय दो लोग मिल कर व्यापार करते हैंl बाद में भले ही और लोगो को जोड कर टीम बना सकते हैं इसमे दो लोग आधा आधा पैसा निवेश करता है


👉(2) Corporation  Business

        यह बिजनेस एक अलग बिजनेस बन जाता है इस प्रकर के व्यापार के शेयर कोई भी खरीद सकता है किसी परकार का नुक्सान होने पर सरकार य बैंक कंपनी के रेट को भी बेच सकते हैं  वो कंपनी के मलिक की संपत्ति नहीं बेच सकताl


👉(3) मताधिकार व्यवसाय /Franchise BusIness


इस तरह के बिजनेस में कोई व्यक्ति: किसी बड़ी कंपनी से उसकी शाखा खोलने का कानूनी अधिकार अधिकार प्राप्त कर लेता है

इस प्रकार के बिजनेस को खोलने के लिए कुछ फीस इस  कंपनी को देनी पड़ती है। जिसकी आप फ्रेंचाइज लेते है।

उदा के लिए लिए जैसे 'Pezza Hut कंपनी की शाखाएँ M.P., C.G,UP मैं हैं जबकि यह कपनि केवल दिल्ली मुम्बाई में है।


(4) ज्ञान और योजना/Knowledge & Plan


आजकल हर कोई अपना खुद का व्यापार शुरू  करना चाहता है। ये भले ही अच्छी बात है, लेकिन बिजनेस को शुरू करने से पहले अपको basic business knowledge की जानकारी होना जरूरी है। क्योंकि अपने बिजनेस को सफल बनाना जितना आसान दिखता है, उतना आसान वो  होता नहीं है। अब जनता है कि बिजनेस को सफल बनने के लिए -क्या जरूरी?


👉(1)Take Challenges


अगर आप Business Success पाना चाहते है.. तब अपकों जरूर से इस बात पर गौर करना चाहिए । कि-


जब आप अपना खुद का कोइ बिजनेस शुरू करेंगे तो आपको अपके जैसे . अपसे श्रेष्ठ  लखो मिलेगे l वो आप से अच्छा करने का प्रयास क्रेगये लेकिन आपको खुद से अपने आप को  तैयार करना होगा l 


👉(2)Attitude for Problem Solver 

आप को एक ऐसा इन्सान बनना पडेगा जिसमें.Positiv attitude  हो आप हरProblema  का Solution निकाल सके Problem Soverउसे कहते है जो अपनी समने वाली हर Problemका कोई ना कोई.Solution निकाल लेता है इस का मातलब ये है की आप को किस समस्या से कैसे निकलना है ये नोलेज होना चाहिएl


(3)Self Confidence.     

आप जिस भी चीज का बिजनेस करेंगें उसके लिए Self Confidenc  होना चाहिए।  आप को खुद पर पुरा विश्वास होना चाहिए l कोई मुस्किल अनी पर साही डिसिगन लेना आना चाहिए 


👉☞☞Importan☜☜ 👈


(1) Know Your Costomers   

आपको अपने बिजनेस में सफलता पाने के लिए सबसे पहले अपने कस्टमर को और Needs  को समझना होगा l


आपके कस्टमर आपसें क्या चाहते है क्या आप चीजों को महंगा बेच रहे है या फिर अपकि Product Quality सही नहीं है?


सभी सवालों के उत्तर आपको आपके customers के मध्यम से मिल जाएंगे जिन्हे आपको समाधान होगा में

याद रखिये अगर आप customer की जरूरतो को पूरा नहीं कर पाए वही आप बहुत बड़ी गल्ती क्रेगे इसलिय अपने customer की मांग को पूरा करेंl


(2)Learn Complainds  for costomers.

हम   customer कि कम्पलेट्स के जरिए, अपने बिजनेस प्रोडॉण्ट या सर्विस मे मैजूद कमियों के बारे में जान सकते है। इसलिए हमेशा अपने कस्टमर की शिकायतों को ध्यान से सुने और उसमें सुधार लाने कि कोशिश करे,l


(3) Ask for feed back,


जैसा कि मैने अपसे ऊपर कहा कि कस्टमर की कम्पलेटस को सुनकर आप अपने बिजनेस की खमियों के बारे में जान सकते है


लेकिन हमेशा कस्टमर्स आपको सबकुछ नहीं बताने इसलिए आपको खुद अपने प्रोडेक्टस और सर्विस से रिलेटिड फिडबैंक लेते रहना चाहिए l


(4) Mental Health and Team work 

अगर आप मेनटल हेल्थ को सही नही  रखेगे तब आपके घथ से बने हुए काम भी बिगड़ने लगेगा जबआप मेन्टली  और physically एकदम फिट रहेंगे तब आपके अंदर काम करने का अलग ही जोश और जस्जता रहेगा, और साथ ही अपने टीम मेनबरस का भी पूरा ध्यान रखे साथ ही उनकी मेटल हेल्थ का पूरा ध्यान रखें।

















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज्यादा कमाई वाला बिजनेस Jayda kamai wala business