YouTube का पूरा कोर्स YouTube ka pura corsh

YOUTUBE के बारी में आप सब जानते ही होंगे l यूट्यूब में हम सब प्राकर की वीडियो देख सकते हैंl और अपलोड कर सकते हैंl चाहे वह स्कूल से संबंध होl चाहे किसी भी चिज की जानकारी चाहिए हो l  आज कल सब यूट्यूब को जंते है 

क्या आप जानते हैं की यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले को क्या फायदा होता होगा l यूट्यूब वीडियो अपलोड करने वाली को पैसे देता है लेकिन इसके लिए  भी कुछ formalitiesपूरी करनी होती हैं सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होता हैl मैं आपको विस्तार से बटाटा हुंl लेकिन इससे पहले जान लेते हैं की यूट्यूब क्या है.  


👉YouTube क्या है? 


प्रेजेंट में यूट्यूब वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म हैl जहां पर आप अपने विचार पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैंl और लोगों की मदद कर सकते हैं  इस्मिन आप sort और long दोनो  प्रकृति की वीडियो बना सकते हैंl

👉 चैनल का नाम: 

कोई भी चैनल जो आप बनाना चाहते है उसका नाम पहले से आपको निश्चित कर लेना चाहिए। यूट्यूब में किसी भी चैनल और वीडियो को प्रमोट करने के लिए अपने चैनल का ऐसा नाम रखे जो ज्यादा खोजा जाने वाले किसी keyword से मिलता हो। 

👉YouTube Channel बनाने के लिए जरूरी चीज़ें-
 
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको जिन आवश्यक चीजों की जरूरत होती है वह इस प्रकार हैं-

Gmail Account: 
Mobile Number
Alternative Email Account

👉YouTube Channel कैसे बनाये

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको इन 10 स्टेप्स को फॉलो करना होगा। यह वह तरीके है जिनको follow करके आप आसानी से अपना एक नया यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।

(1). YouTube.com पर जाये और साइन इन करें



यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है। यहां पर आने के बाद आपको Sign in का विकल्प मिलता है जहां से आपको गूगल की Gmail ID और Password से लॉग इन करना होता हैं।

(2). Create a Channel पर क्लिक करें


Gmail की आईडी से लॉग इन करने के बाद आपको ऊपर दाईं ओर में अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट शो हो जाएगी। यहां पर आपको Create a Channel का विकल्प शो हो जायेगा और आपको इसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।

(3). Get Started पर क्लिक करें
अब आपको Ge Started के विकल्प पर क्लिक करना होगा और इसके बाद आपको आगे के प्रोसेस को फॉलो करना होता।

(4). Use a custom name पर क्लिक करें



जैसे ही आप Create a Channel के विकल्प पर क्लिक करते है तो उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज शो हो जाता है। इस पेज में आपको Use a custom नाम के विकल्प पर क्लिक करना होगा। क्योंकि इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप कोई भी नाम अपने यूट्यूब चैनल का रख सकते हो।

(5). अपने चैनल का नाम रखिये
इस पेज पर आने के बाद आपको अपने चैनल का नाम लिखना होता है। इसमें आपकी आईडी का एक नाम पहले से दिखाई देता है। इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम लिखे और उसके बाद Create के विकल्प पर क्लिक करें। जब आप Create के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपको कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाती है जैसे आपके चैनल के लिए एकफोटो या लोगो इत्यादि की जानकारी भरनी होती है वह भरे।

(6). अपना यूट्यूब चैनल वेरीफाई करें
जैसे ही आप Create के विकल्प पर क्लिक करते है तो उसके बाद आपका चैनल बन कर तैयार हो जाता है। लेकिन इस चैनल को वेरीफाई करवाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर यहां पर डालना होता है और उसके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा और उस OTP को आपको दूसरे पेज में दाल कर वेरीफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा ताकि आपका यूट्यूब चैनल वेरीफाई हो जाये।

(7). अपने चैनल का लोगो अपलोड करें
जैसा ही आपका यूट्यूब चैनल बन जाता है उसके बाद आप इसमें अपनी प्रोफाइल सेट कर सकते है। चैनल बनाने के बाद भी आप इस चैनल पर प्रोफाइल फोटो को अपलोड कर सकते है। इतना करने के बाद आपका चैनल आंशिक रूप से तैयार हो जाता हैं।

(8). अपने चैनल के लिए देस्क्रीप्शन लिखे
अपना चैनल बनाने के बाद आपको अपने चैनल से मिलता एक देस्क्रीप्शन लिखना होता है। यह आपके चैनल की एक पहचान होती है की आपका किस चीज़ और किस विषय के बारे में है। इतना करने के बाद आपका चैनल एक देस्क्रीप्शन भी सेट हो जाएगा  

(9). Social Links को ऐड करें
जैसा ही आपका चैनल बन कर तैयार हो जाता है उसके बाद जरूरी होता है आपके चैनल का प्रमोशन। जब भी आप नए चैनल बनाये उस चैनल में अपने Social Links जरूर डाले। हर चैनल पर सोशल लिंक का होना बेहद जरूरी होता है अगर आप चाहते है की आपके चैनल पर अपलोड वीडियो की Engage बड़े तो सोशल लिंक्स को जरूर ऐड करें और उसके बाद Save and Continue के विकल्प पर क्लिक करें।

(10). यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड करें
यूट्यूब चैनल बनाने के बाद अब बारी आती है की हम अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करें। चलिए इसके बारे में भी चलिए जानते हैं।


वीपलोड कैसे करे?

सबसे पहले आपको अपनी Email ID से यूट्यूब में लॉग इन करना होता है जिस email id से आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है। इस साईट पर आने के बाद आपको कुछ आसान से प्रोसेस को फॉलो करना होता है जो आगे बताये हैं।

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको ईद से लॉग इन करना होता है। लॉग इन करने के लिए आप Email ID और password का इस्तेमाल करें जिन पासवर्ड का इस्तेमाल आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए किया था।
जैसे ही आप अपना अकाउंट लॉग इन करते है उसके बाद आपको इस साईट में आपको Upload Video के नाम से एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होता है। जैसा ही आप इस विकल्प पर आते है आपको इसमें पहले उस वीडियो का चुनाव करना होता है जिसको आप अपलोड करना चाहते है। आप इस वीडियो का चुनाव अपने कंप्यूटर और लैपटॉप या मोबाइल से कर सकते है। ऊपर बताये गये इन 10 आसान तरीकों से आप अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। 

👉YouTube Channel बनाने के बाद जरूरी बातें

यूट्यूब चैनल बनाने के बाद हमें कोई जरूरी बातों पर ध्यान देना चाहिए ताकि हम अपना चैनल जल्दी से जल्दी ग्रो कर सकें और वह जरूरी बातें क्या है इसकी जानकारी नीचे निम्नलिखित रुप में बताई गई हैं।

👉YouTube Channel का लोगो बनायेे


आपको अपने चैनल को एक प्रोफेशनल रूप देने के लिए एवं इसकी ब्रांडिंग करने के लिए 1 लोगो डिजाइन करना चाहिए और उस लोगो को अपने चैनल पर लगाना चाहिए। इससे आपका चैनल प्रोफेशनल लगेगा और लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करेंगे।


👉सभी सोशल मीडिया लिंक ऐड करें

जब आपका यूट्यूब चैनल लोगों को पसंद आने लगता है तो वही लोग आपके पर्सनल कांटेक्ट में रहना चाहते है और इसके लिए आपको अपने सभी प्रकार के सोशल मीडिया हैंडल के लिंक को अपने चैनल पर ऐड कर देना चाहिए। ऐसे लोगों को आपके चैनल के प्रति विश्वास भी बढ़ता है और साथ ही में वह आपसे कांटेक्ट भी कर सकते हैं।


👉YouTube की कम्युनिटी गाइडलाइन का विशेष रूप से ध्यान दें
अगर आप यूट्यूब चैनल बना लेते है और बिना यूट्यूब के गाइडलाइन को समझे वीडियो अपलोड करते है और फिर अचानक से आपका वीडियो यूट्यूब से डिलीट हो जाता है या फिर आपका पूरा चैनल ही यूट्यूब पर परमानेंट सस्पेंड कर दिया जाता है तब ऐसे में आप सोचेंगे कि क्या गलती आप से हुई थी परंतु दोस्तों तब सोचने से अच्छा है कि आप पहले ही यूट्यूब के आवश्यक गाइडलाइन के बारे में जानकारी जान लें ताकि आप उसी हिसाब से वीडियो अपलोड करें जैसा कि यूट्यूब गाइडलाइन कहती है। चलिए अब यूट्यूब के कुछ आवश्यक गाइडलाइन को भी नीचे दिए गए पॉइंट के माध्यम से समझते हैं।

सेक्सुअल कंटेंट:


यूट्यूब कभी भी सेक्सुअल कंटेंट को यूट्यूब पर पब्लिश करने की अनुमति नहीं देता है और अगर आप ऐसा करता है तो आपका चैनल परमानेंट सस्पेंड कर दिया जाएगा और साथ ही न हो सकता है कि आपके ऊपर सरकारी रूप से कार्यवाही भी की जाए।
डेंजरस और हार्मफुल वीडियो: 
अगर आप यूट्यूब पर कोई डेंजरस और हार्मफुल वीडियो अपलोड करने की सोच रहे है तो ऐसा बिल्कुल भी मत करिए क्योंकि आपका चैनल परमानेंट यूट्यूब से हटा दिया जाएगा।


 अगर आपके वीडियो में कहीं पर भी इस प्रकार का छोटा सा भी पार्ट होगा तो यूट्यूब तब भी आपको पेनलाइज करेगा और आपकी यूट्यूब चैनल को डिलीट करेगा। इसीलिए आपको इस प्रकार के किसी भी चीज को अपने वीडियो में जोड़ने की जरूरत नहीं हैं।

वायलेंस एंड ग्राफिक कंटेंट:  
अगर आप का वीडियो ऐसा है जिसमें वायलेंस को बढ़ावा मिल रहा है और इतना ही नहीं अगर आप ग्राफिक वीडियो बनाते हैं और उसमें भी इस प्रकार की कोई चीज पाई जाती है तब पर भी आपको यूट्यूब  चैनल को पेनलाइज कर सकता है और इतना ही नहीं अपने गाइडलाइन के अनुसार आपके यूट्यूब चैनल को यूट्यूब से परमानेंटली डिलीट भी कर सकता है। इसीलिए आपको इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

कॉपीराइट वीडियो: 
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर किसी का वीडियो डाउनलोड करके और उसमें थोड़ी बहुत एडिटिंग करके अपने चैनल पर अपलोड करते है तब पर भी आपका चैनल यूट्यूब के गाइडलाइन को तोड़ेगा। 


यूट्यूब वीडियो ही नहीं बल्कि यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने के दौरान अगर आप किसी का वॉइस या फिर कोई भी MP3 सॉन्ग यूज कर रहे है तब पर भी आपको पेनलाइज ना पड़ सकता है। इसीलिए आपको कभी भी इस प्रकार के कंटेंट को अपने वीडियो में इस्तेमाल नहीं करना हैं।

हेट फुल टाइप वीडियो: 
आपका चाहे जितना भी बड़ा यूट्यूब चैनल हो या फिर चाहे जितना छोटा हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता अगर आपने अपने यूट्यूब चैनल पर सामाजिक रुप से हेट फुल वीडियो अपलोड करते है तो दोस्तों आपका चैनल जल्द ही परमानेंट डिलीट होने वाला है और इसीलिए आपको इस प्रकार का भी वीडियो अपने चैनल पर कभी भी नहीं डालना है। 



अगर आप सोच रहे है कि आपका चैनल बड़ा हो चुका है और आप इस प्रकार के कुछ कंटेंट डाल सकते है तब पर भी आप बहुत गलत सोच रहे है। यूट्यूब पर 4 मिलियन और इससे भी अधिक के बड़े-बड़े चैनल इस प्रकार के कंटेंट और यूट्यूब के गाइडलाइन को पूरा न करने पर परमानेंट डिलीट कर दिए गए है और इसलिए आपको इस पर भी मुख्य रूप से ध्यान देना चाहिए।
स्पैम, मिस लीडिंग और स्कैमिंग वीडियो: आपको अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा कोई वीडियो अपलोड नहीं करना है जिससे लोगों को मिस लीडिंग हो या कोई गलत जानकारी के वजह से लोगों को किसी भी प्रकार का नुकसान हो। आजकल स्कैमिंग वीडियो भी डालना सही नहीं है क्योंकि अगर आप इस प्रकार के कंटेंट अपने वीडियो पर व्यू पाने के लिए ऐड करोगे तो आपका चैनल परमानेंट डिलीट भी होगा और हो सकता है कि आपकी पूरी मेहनत खराब हो जाए।


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज्यादा कमाई वाला बिजनेस Jayda kamai wala business